ETV Bharat / state

उन्नाव: मोर्चरी में रखे श्रमिक के शव में दिखी हरकत, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:20 PM IST

यूपी के उन्नाव में एक श्रमिक की मौत हो गयी. परिजनों का दावा है कि मोर्चरी में रखे श्रमिक के शव में हरकत हो रही थी. जिला अस्पताल के डॉक्टर और फैक्ट्री के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.

etv bharat
परिजनों ने किया रोड जाम

उन्नाव: जनपद में एक फैक्ट्री में पुताई कर रहे दो श्रमिक करंट की चपेट में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया. करीब दो घंटे बाद मोर्चरी पहुंचे परिजनों को मृतक के शरीर में हरकत दिखी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. मरीज को मर्चरी से उठाकर कानपुर ले गए. कानपुर में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कटहा दलनारायणपुर के रहने वाले राजकुमार सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा इंड्रस्ट्रियल एरिया में मिर्जा इंटरनेशनल फैक्ट्री यूनिट वन में पुताई का काम करता है. गुरुवार की सुबह राजकुमार अपने साथी प्रकाश के साथ पुताई का काम कर रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आकर राजकुमार और प्रकाश मरणासन्न हो गये. फैक्ट्री प्रबंधन ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया.

मोर्चरी में रखे शव में दिखी हरकत

जानकारी के अनुसार, करीब 2 घंटे बाद मृतक राजकुमार की पत्नी दीपिका और उसके परिजन मोर्चरी में पहुंचे. परिजनों का दावा है कि उन्होंने राजकुमार के चेहरे पर हरकत देखी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. वे शव को लेकर कानपुर चले गये, जहां एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. करीब एक बजे परिजन शव को लेकर फैक्ट्री गेट पहुंचे, जहां फैक्ट्री गेट के सामने उन्नाव-शुक्लागंज राजमार्ग पर शव रखकर लकड़ी के टुकड़े से रास्ता जाम कर दिया.

वहीं आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में पथराव कर दिया. राजमार्ग से गुजर रहे लोगों के साथ भी जमकर अभद्रता की गई. मौके पर सदर कोतवाली के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई. सदर विधायक पंकज गुप्ता और सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल भी मौके पर पहुंचे.

सदर विधायक ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन

सदर विधायक ने मृतक के परिजनों को मामले की जांच करा कर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. साथ ही आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद मृतक के परिजन शांत हुए. पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर में हरकत हो रही थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जांच के बाद ही युवक को मृत घोषित किया गया था. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर परिजन जांच की मांग करते हैं तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: जनपद में एक फैक्ट्री में पुताई कर रहे दो श्रमिक करंट की चपेट में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया. करीब दो घंटे बाद मोर्चरी पहुंचे परिजनों को मृतक के शरीर में हरकत दिखी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. मरीज को मर्चरी से उठाकर कानपुर ले गए. कानपुर में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कटहा दलनारायणपुर के रहने वाले राजकुमार सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा इंड्रस्ट्रियल एरिया में मिर्जा इंटरनेशनल फैक्ट्री यूनिट वन में पुताई का काम करता है. गुरुवार की सुबह राजकुमार अपने साथी प्रकाश के साथ पुताई का काम कर रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आकर राजकुमार और प्रकाश मरणासन्न हो गये. फैक्ट्री प्रबंधन ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया.

मोर्चरी में रखे शव में दिखी हरकत

जानकारी के अनुसार, करीब 2 घंटे बाद मृतक राजकुमार की पत्नी दीपिका और उसके परिजन मोर्चरी में पहुंचे. परिजनों का दावा है कि उन्होंने राजकुमार के चेहरे पर हरकत देखी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. वे शव को लेकर कानपुर चले गये, जहां एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. करीब एक बजे परिजन शव को लेकर फैक्ट्री गेट पहुंचे, जहां फैक्ट्री गेट के सामने उन्नाव-शुक्लागंज राजमार्ग पर शव रखकर लकड़ी के टुकड़े से रास्ता जाम कर दिया.

वहीं आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में पथराव कर दिया. राजमार्ग से गुजर रहे लोगों के साथ भी जमकर अभद्रता की गई. मौके पर सदर कोतवाली के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई. सदर विधायक पंकज गुप्ता और सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल भी मौके पर पहुंचे.

सदर विधायक ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन

सदर विधायक ने मृतक के परिजनों को मामले की जांच करा कर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. साथ ही आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद मृतक के परिजन शांत हुए. पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर में हरकत हो रही थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जांच के बाद ही युवक को मृत घोषित किया गया था. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर परिजन जांच की मांग करते हैं तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.