उन्नाव: लोकसभा चुनाव के नतीज़ों से पहले आने वाले एक्जिट पोल को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीजेपी की 300 से अधिक सीटें आने का दावा किया. यहीं नहीं, उन्होंने एक्जिट पोलों से घबराकर ईवीएम पर सवाल खड़े करने पर विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.
जानें, क्या कहा साक्षी महाराज ने...
- बीजेपी की 300 के पार सीट आएगी जबकि एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी.
- विपक्ष पास कोई मुद्दा नहीं था, इसलिए देश के लोगों ने उस चौकीदार को जिताया, जिसकी पूरी सरकार में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ.
- सरकार ने 'सबका साथ सबका विकास' को जीत का मूल मंत्र माना, जिसके तहत सभी धर्मों और जातियों के लोगों का बराबर विकास कराया, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय का वोट भी मोदी को मिला.
- पूरे पांच साल में मोदी सरकार में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ.
- इस चुनाव में लोगों ने जाति को छोड़कर विकास के नाम पर वोट किया.
वहीं, ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर साक्षी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि खिसियाना विपक्ष ईवीएम और चुनाव आयोग को नोचे. उन्होंने कहा कि इतनी पारदर्शिता वोटिंग में कभी नहीं रही और जब विपक्ष को शक था तो उन्होंने पहले क्यो नहीं शोर मचाया. साक्षी महाराज ने उन्नाव से चार लाख मतों से जीत हासिल करके विपक्षियों की जमानत जब्त करने का दावा भी किया.