उन्नाव: जिले के ब्लॉक गंज मुरादाबाद के गांव बहलोलपुर में हुए पंचायत चुनाव में प्रधान पद की उम्मीदवार आकिला ने इतिहास रच दिया है. आकिला खान मात्र 21 वर्ष की आयु में प्रधान बन गई हैं. चुनावी दंगल में 642 मत पाकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और निवर्तमान प्रधान तैबुन निशा को हराया. बता दें कि निवर्तमान प्रधान तैबुन निशा को इस बार 498 मत ही प्राप्त हो सके.
जीत हासिल करने के बाद आकिला ने गांव के लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गांव में विकास कार्य कराए जाने की बात कही. इस दौरान उनके पिता महफूज रजा ने कहा कि वह गांव वालों की हर संभव मदद करेंगे.
सबसे कम उम्र की प्रधान बनी आकिला, गांव के विकास की कही बात
यूपी के उन्नाव में सबसे कम उम्र की एक लड़की प्रधान बनी है. यहां के ब्लॉक गंज मुरादाबाद के गांव बहलोलपुर निवासी आकिला मात्र 21 साल की उम्र में ही प्रधान बन गई हैं.
उन्नाव: जिले के ब्लॉक गंज मुरादाबाद के गांव बहलोलपुर में हुए पंचायत चुनाव में प्रधान पद की उम्मीदवार आकिला ने इतिहास रच दिया है. आकिला खान मात्र 21 वर्ष की आयु में प्रधान बन गई हैं. चुनावी दंगल में 642 मत पाकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और निवर्तमान प्रधान तैबुन निशा को हराया. बता दें कि निवर्तमान प्रधान तैबुन निशा को इस बार 498 मत ही प्राप्त हो सके.
जीत हासिल करने के बाद आकिला ने गांव के लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गांव में विकास कार्य कराए जाने की बात कही. इस दौरान उनके पिता महफूज रजा ने कहा कि वह गांव वालों की हर संभव मदद करेंगे.