उन्नाव: सदर विधायक पंकज गुप्ता ने विकास खण्ड सिरासी के किसानों को बीज का वितरण किया. किसानों को सम्बोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार अन्नदाताओं की सेवा में लगी हुई है. विधायक ने कहा कि किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी खेती-किसानी करते रहें.
विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि किसान उन्नतशील प्रजाति के संकर बीज की बुआई करें और खेत को उपजाऊ बनाने के लिए ढैंचा की बुवाई अवश्य करें. किसानों के हित में परियर में सब्जी मण्डी शुरू कराई गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों की सब्जी बिक्री की समस्या का काफी हद तक समाधान हुआ है.
उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान मई के महीने में ढैंचा के बीज की बुआई अवश्य करें, इससे भूमि ऊसर और बीमार नहीं होती है. उप कृषि निदेशक ने बताया कि सभी किसान भाइयों को 50 से 90 फीसदी के अनुदान पर बीज कृषि केंद्रों पर दिया जा रहा है. किसान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाएं.