उन्नावः जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पत्नी को ससुराल लेन पहुंचे युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. इसके बाद दोनों लोगों में मारपीट शुरू हो गई. गुस्से में पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. बेटे के ससुराल से न आने पर मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर हत्या का खुलासा कर दिया.
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा निवासी सुमित्रा देवी ने 25 जून को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका बेटा ओम प्रकाश लापता हो गया है. इसके बाद पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई. पुलिस ने ओमप्रकाश के ससुराल अमरी खेड़ा गांव पहुंचकर सख्ती से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में ओम प्रकाश की पत्नी सावित्री टूट गई और अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने पत्नी की निशानदेही पर शुक्रवार को घर के आंगन से ओम प्रकाश के शव को बरामद लिया. पुलिस ने आरोपी सावित्री देवी को हिरासत गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी सावित्री देवी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ओम प्रकाश शराब के नशे में रोज मारपीट करता था. वह मायके आई थी तो यहां पर वह आकर मारपीट करने लगा. मारपीट से तंग आकर उसने पति की गला दबाकर हत्या कर शव को घर के आंगन में ही 4 फिट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को घर के आंगन से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना पुरवा के ओम प्रकाश दिनांक 25 जून से गायब थे. पता चला है कि उनका शव उनकी ससुराल अमरी खेड़ा में घर के अंदर ही बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया उनकी पत्नी के द्वारा उनकी हत्या कर शव गाड़ देने की बात सामने आई है. पत्नी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे. इसकी भी जांच की जा रही है. जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप