उन्नाव: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान फानी की उत्तर भारत में दस्तक देने की आशंका है. इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद उन्नाव के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. लखनऊ से मौसम वैज्ञानिकों द्वारा भेजी गई चिट्ठी के बाद जिला प्रशासन ने तहसील से लेकर ब्लॉक लेवल के अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया है. प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी अनाज खेतों से हटा लें ताकि तूफान के असर से फसलों को बचाया जा सके.
- चक्रवाती तूफान पानी को लेकर लखनऊ से मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है.
- इसमें 2-3 मई को चक्रवाती तूफान आने की बात कही है.
- प्रशासन ने फौरन तहसील स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वे किसानों से संपर्क करें.
- खेतों में जो फसल कटी पड़ी हुई हो उसको वहां से हटा लें, क्योंकि इस समय गेहूं की कटान का समय चल रहा है.
इससे ज्यादातर किसानों की फसल खेतों में पड़ी हुई है और तूफान के आने से उन फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि समय रहते वह अपनी कटी हुई फसल खेतों से हटा लें या उनको सुरक्षित स्थान पर ले जाएं. इससे किसी तरह के नुकसान से बचा जा सकता है.