उन्नाव: जिले में ट्रांस गंगा सिटी योजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हुआ टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों की मानें तो जिला प्रशासन उन्हें लगातार एनकाउंटर की धमकी दे रहा है.
जिला प्रशासन की दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को लगातार धमकाया जा रहा है. महिलाओं के जेवर गिरवी रखकर खेतों में बोई हुई किसानों की फसल को जिला प्रशासन बुलडोजर से रौंद रहा है, जिसको लेकर किसानों में बेहद आक्रोश है.
अन्नदाता पर पुलिस ने चटकाई लाठियां
जिले में देश के अन्नदाता पर बेरहमी से पुलिस ने लाठियां चटकाई और जबरन कई बीघों फसल को बुलडोजर से रौंद डाला. इसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है. किसानों ने बताया कि बेरहमी से पुलिस ने बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को अपने बूटों तले रौंद डाला, जबकि वह अपनी रोजी-रोटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे है थे.
किसानों के बताने के अनुसार, प्रशासन उन्हें एनकाउंटर की धमकी दे रहा है. साथ ही जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय भी किसानों की समस्या सुनने की बजाय उल्टा धमकियां दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनकी जमीनों को जबरन प्रशासन छीनना चाह रहा है.
इसे भी पढे़ं:- उन्नाव में प्रदर्शनकारी किसान भड़के, लगाई विद्युत स्टेशन में आग