उन्नाव: जनपद के विकास भवन सभागार में भाजपा सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में दिशा बैठक संपन्न हुई. जिसमें सपा एमएलसी ने जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं.
सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में धानीखेड़ा से रायपुर सड़क का निर्माण कराए बगैर ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर भुगतान किए जाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में सीडीओ से मामले की लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर सांसद साक्षी महाराज ने सीडीओ से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें: "एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर
वहीं, सपा एमएलसी ने सफीपुर नगर पंचायत में करोड़ों के स्ट्रीट घोटाले के साथ जिले में 100 करोड़ से अधिक का स्ट्रीट लाइट घोटाला होने का आरोप लगाया. साथ ही इस मामले में समिति बनाकर जांच कराने की मांग की. इस दौरान बैठक में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप और प्रत्यारोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ.