उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर देर रात आप विधायक अखिलेश तिवारी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में विधायक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. हालांकि, किसी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है. मौके पर पहुंची बेहटा मुजावर पुलिस ने विधायक समेत सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा है. अखिलेश तिवारी गोरखपुर से चुनाव प्रचार कर वापस दिल्ली जा रहे थे. दिल्ली मॉडल टाउन से विधायक हैं.
बेहटा मुजावर थानाध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश तिवारी की कार की गति काफी तेज थी, तभी चालक का नियंत्रण खो गया. इस कारण कार पलट गई. दुर्घटना ढोलुआ गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को लखनऊ ट्रामॉ सेंटर भेजने की व्यवस्था की साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार के मलवे को हटा दिया गया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-unn-01-accident-visual-10050_03032022111806_0303f_1646286486_708.jpg)
मेदान्ता में भर्ती विधायक की हालत में सुधार
अखिलेश त्रिपाठी को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, विधायक अखिलेश को बुधवार रात को भर्ती कराया गया था, उन्हें हेड इंजरी हुई है. ब्रेन का ऊपरी हिस्सा (स्कैल्प) खुल गया था. उसकी प्लास्टिक सर्जरी की गई. उनका इलाज न्यूरो आईसीयू में चल रहा है. हालत में सुधार है.
यह भी पढ़े: बलिया के भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप