उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चार सितंबर को नाबालिग लड़की को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था. लड़की के परिजनों की शिकायत पर उन्नाव एसपी की फटकार के बाद बांगरमऊ पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई की.
बीते चार सितंबर को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला हसीब एक लड़की को लेकर रात में चला गया था. इसके बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था. मामले को लेकर उन्नाव एसपी के आदेश पर 6 सितंबर को युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार को बांगरमऊ पुलिस ने युवक को लड़की सहित बरामद कर लिया.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को एक हसीब नाम का लड़का बहला-फुसलाकर ले गया था. जिसको पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं लड़की का मेडिकल कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-गौरव त्रिपाठी, सीओ बांगरमऊ