उन्नावः शुक्रवार की बीती देर रात उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजीव नगर खंती में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
क्या है मामला
आपको बता दें कि जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में देर रात कोतवाली गंगाघाट को सूचना मिली कि मोहल्ला राजीव नगर खंती में एक व्यक्ति को किसी ने चाकू मार कर घायल कर दिया है. इस सूचना पर तत्काल गंगाघाट इंस्पेक्टर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल उर्सला अस्पताल कानपुर नगर भेजा.
घटना के संबंध में जानकारी की गई तो बताया गया कि डब्बू उर्फ ईदू की शादी चांद बीवी से लगभग 4-5 वर्ष पूर्व हुई थी. वर्तमान समय में चांद बीवी सनी उर्फ अब्दुल सलाम के साथ रह रही थी. इसी विवाद को लेकर डब्बू उसके घर आया तो दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान डब्बू ने सनी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पारिवारिक लड़ाई में चाकू मारी गई है. घायल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई हैं. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में ट्रिपल मर्डर: मां और दो बेटियों की हत्या