ETV Bharat / state

उन्नाव: युवती की धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंका - उन्नाव क्राइम न्यूज

यूपी के उन्नाव जिले में एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. बीघापुर थाना क्षेत्र में उन्नाव रायबरेली हाईवे से 500 मीटर की दूरी पर एक युवती की हत्या कर फेंका गया शव मिला. पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही है.

unnao crime news
युवती की धारदार हथियार से हत्या
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:11 PM IST

उन्नाव: जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवती का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला, जिसे देखकर किसी ने पुलिस को फोन किया. युवती की हत्या किसी धारदार हथियार से गोदकर की गई है.

मामला गौरीखेड़ा गांव के पास का है. जहां सड़क के किनारे युवती का शव पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर तो पहुंच गई है लेकिन अब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि किसी और जगह से आकर यहां युवती के शव को फेंका गया है. मृत युवती के पेट में गोली या किसी नुकीले औजार से प्रहार के निशान हैं.

एएसपी नॉर्थ विनोद पाण्डेय ने बताया कि युवती शादीशुदा है, उसके पैरों में बिछिया तथा गले में मंगलसूत्र है. युवती की पहचान के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

वहीं आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. एक सप्ताह पहले एक युवक की लाश इसी स्थान पर पड़ी मिली थी. पुलिस के हाथ अभी उस मामले में भी पूरी तरह खाली हैं. जिले में अपराधी बैखौफ होकर हत्या कर रहे हैं. लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

उन्नाव: जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवती का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला, जिसे देखकर किसी ने पुलिस को फोन किया. युवती की हत्या किसी धारदार हथियार से गोदकर की गई है.

मामला गौरीखेड़ा गांव के पास का है. जहां सड़क के किनारे युवती का शव पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर तो पहुंच गई है लेकिन अब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि किसी और जगह से आकर यहां युवती के शव को फेंका गया है. मृत युवती के पेट में गोली या किसी नुकीले औजार से प्रहार के निशान हैं.

एएसपी नॉर्थ विनोद पाण्डेय ने बताया कि युवती शादीशुदा है, उसके पैरों में बिछिया तथा गले में मंगलसूत्र है. युवती की पहचान के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

वहीं आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. एक सप्ताह पहले एक युवक की लाश इसी स्थान पर पड़ी मिली थी. पुलिस के हाथ अभी उस मामले में भी पूरी तरह खाली हैं. जिले में अपराधी बैखौफ होकर हत्या कर रहे हैं. लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.