उन्नाव: लखनऊ-बांगरमऊ मुख्य मार्ग पर एक किसान सरहद पुरानी मंडी में अपनी गाड़ी से आम भेजने जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
मामला उन्नाव जिले के लखनऊ-बांगरमऊ मुख्य मार्ग का है. एक किसान गाड़ी में आम भर रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को टक्कर मार दी. मौजूद लोगों ने घटना की सूचना हसनगंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने आनन-फानन में घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.