उन्नाव : उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में बुधवार को गोबिंदापुर मंदिर (Unnao Gobindapur temple) के पास तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. ये बच्चे अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे. दर्शन से पहले तालाब में स्नान के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए. वहां मौजूद लोगों ने डूब रहे बच्चों को निकालने की कोशिश की. लोगों ने दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि एक की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
औरास थाना क्षेत्र के उमराव खेड़ा विनोद पाल लखनऊ के पारा इलाके में रहते हैं. बुधवार को वह परिवार के साथ बनारसी मंदिर गोबिंदापुर दर्शन को आए थे. वहां वह परिवार के साथ हम मंदिर के पास स्थित तालाब में स्नान करने लगे. उनके साथ तीन बच्चे आशीष, अकांक्षा और मनीष भी थे, जो अचानक गहरे पानी में चले गए. विनोद पाल के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद गोताखोर और अन्य लोगों ने आकांक्षा और आशीष को डूबने से बचा लिया गया जबकि 8 साल के मनीष की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. औरास थाना इंचार्ज ने बताया कि बुधवार को स्नान का पर्व नहीं था फिर भी तालाब में मेडिटेटिंग नाव और गोताखोर मौजूद थे, इस कारण 2 बच्चों को सकुशल बचाने में सफलता मिली. एक की डूबने से मौत हो गई.
पढ़ें : उन्नाव में मीता शाह बाबा के मंदिर आई महिला को युवक ने मारीं तीन गोलियां