उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टैंकर से टक्कर लगने से एक 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. मामले से नाराज होकर ग्रामीणों ने रास्ते मे लकड़ी के बोटे रखकर रास्ता जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मार्ग पर आवागमन बहाल कराया.
सड़क हादसे में बच्ची की मौत
जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर वा निवासी सुनील कुमार लुधियाना पंजाब प्रांत में रहकर मजदूरी करता है. होली त्योहार के पूर्व सुनील कुमार अपनी पत्नी पूजा और राशी(9) व शशि (2) दोनों बेटियों को लेकर गांव आया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते सुनील कुमार अपने बच्चों के साथ दोबारा अपने काम पर पंजाब प्रांत नहीं जा सका.
गुरुवार को सुनील कुमार की बड़ी बेटी राशि मोहल्ले के ही अन्य छोटे बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी. तभी एक तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने उसे बुरी तरह रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चालक करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित एक ढाबे के पास टैंकर खड़ा कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मार्ग पर लकड़ी के बूटे रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया.
ग्रामीणों का विराेध प्रदर्शन
ग्रामीणों का आरोप है कि वाहनों की तेज रफ्तार के चलते बीते 5 वर्ष के अंतराल में गांव के सामने कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से मांग पर गति अवरोधक निर्मित कराने की मांग कई बार की जा चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मार्ग से हटाने का सफल प्रयास करते रहे, लेकिन कोई भी ग्रामीण नहीं माना.
मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा ने जाकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जैसे तैसे रोड का आवागमन चालू कराया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और टैंकर को अपने हिरासत में ले लिया.