उन्नाव: गंज मुरादाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव ब्योली इस्लामाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में परिजन समेत 59 लोग आए हैं. इन्हें डॉक्टर्स की टीम ने चिंहित कर क्वारंटाइन किया है. इनमें 21 लोग क्लोज कॉन्टैक्ट वाले हैं, जिनमे मां, बाप, भाई, भतीजा, पत्नी और साली शामिल हैं. इन सभी 21 लोगों को आइसोलेट किया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आईडीएसपी प्रभारी डॉ. रवि यादव, डॉ. संजीव कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह और डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने पॉजिटिव मरीज के कॉन्टैक्ट में आए लोगों को चिंहित किया. इन सभी को आइसोलेट कराने के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. यहां से इनका सैंपल केजीएमयू भेजा जाएगा. वहीं संपर्क में आये 38 लोग गांव के हैं, जिन्हें चिंहित कर क्वारंटाइन कराया गया है. साथ ही उनका सैंपल भी आज लेकर भेजा जाएगा.
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की ससुराल बांगरमऊ कस्बे में है. लखनऊ से घर आते समय वह ससुराल भी गया था, जहां ससुरालवालों से मुलाकात हुई थी. इस लिए डॉक्टर्स की एक टीम बांगरमऊ गई और सभी ससुरालवालों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.