उन्नावः बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर हुई दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरिया कला के मजरा कन्हई खेड़ा निवासी सरींद्र पाल पुत्र सुरेश (22 वर्ष) बीते बुधवार को बाइक से रिश्तेदारी ग्राम रसूलपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर तमोरिया बुजुर्ग अंडरपास के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सरींद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस घायल को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अन्य दो दुर्घटनाएं कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर हुईं. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवल निवासी विजय (32) अपने रिश्तेदार संतोष (30) निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा मल्लावां के साथ बीते बुधवार को देर शाम होली पर मिलने बाइक से बांगरमऊ आ रहे थे. रास्ते में हरदोई मार्ग पर ग्राम नसिरापुर के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. यहां चिकित्सकों ने देखते ही विजय को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल रिश्तेदार संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसके अलावा कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के ही ग्राम चिंगर पुरवा निवासी रामभोला (19 वर्ष) अपने गांव के ही धनपति (18 वर्ष) के साथ बाइक से बांगरमऊ आया था. दोपहर बाद घर जाते समय हरदोई मार्ग पर स्थित ब्लॉक रोड तिराहा के निकट तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. यहां चिकित्सकों ने रामभोला को मृत घोषित कर दिया जबकि हालत गंभीर होने के चलते धनपति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. त्योहार पर तीन मौतों से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए. वहीं, पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः Ghazipur News : आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन