उन्नावः सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिविल लाइन में गुरुवार को एक ग्राम विकास अधिकारी के बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका है. मृतक बेटे का नाम दिव्यांश है, जो कक्षा 10 का छात्र है. परिजनों ने घायल अवस्था में दिव्यांश को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी श्रीकांत रहते थे. वह सिकंदरपुर ब्लाक में तैनात थे. उनका बेटा दिव्यांश कक्षा 10 में पढ़ाई करता था. गुरुवार को उसने अज्ञात कारणों से पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली. गोली लगने से दिव्यांश घायल हो गया. परिजनों ने घायल अवस्था में दिव्यांश को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-बलियाः आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, तीन झुलसे
वहीं मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. दिव्यांश कक्षा 10 का छात्र था, जो इस बार दसवीं की परीक्षा देता. इस वारादात के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.