उन्नाव: जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सीताराम कॉलोनी में लगे गंगा मेले में चलता हुआ झूला टूट कर नीचे गिर गया. घटना में झूले पर सवार 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झूला टूटने से मेले में हड़कम्प मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
लोगों में मची अफरा-तफरी
- घटना गंगाघाट कोतवाली के सीताराम कॉलोनी की है.
- कॉलोनी में लगे गंगा मेले में चलता हुआ झूला टूट कर नीचे गिर गया.
- घटना में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- झूला गंगाघाट कोतवाली रेलवे पुल के पास लगा था.
- झूला टूटने से मेला स्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
रेल प्रशासन ने पहले ही की थी आपत्ति
रेल प्रशासन ने इस झूले को लेकर पहले ही आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. घटना में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: डेंगू से एक मरीज की मौत, 66 लोगों में की गई पुष्टि