वाराणसी: जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण हॉस्पिटलों में मरीजों को भर्ती कराने की भी समस्या हो रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिससे कंट्रोल रूम के पास कम्प्यूटर पर कंट्रोल किया जाएगा. जिससे संक्रमित मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट कराने, ऑक्सीजन जैसी समस्याओं को निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 8081924276 पर कोई भी व्यक्ति अपना नाम, उम्र, पता, कांटेक्ट नंबर सहित उपलब्धतानुसार मेडिकल पेपर भेजकर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकता है. इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में व्हाट्सएप की ये व्यवस्था मील का पत्थर साबित होगी. इस व्हाट्सएप नंबर पर कॉल रिसीव नहीं किया जाएगा.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर कोविड-19 की समस्याओं को देखते हुए जारी किया गया है. अक्सर कहा जाता है कि हम एडमिट होने के लिए किसको बताएं. कंट्रोल रूम में 19 नंबर चालू है, फिर भी लोगों की समस्याएं रहती हैं. जिसको देखते हुए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. ये एक नंबर 5 पीसी पर चलेगा. जो किस हॉस्पिटल पर कितने बेड उपलब्ध हैं बताने का काम करेगा और लोगों की मदद करेगा.