बाराबंकी: जिले में गुरुवार को तेज हवाओं और गरज के साथ जबरदस्त बारिश हुई. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक जिले में 24 घण्टे में 6.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस दौरान जिले में अलग-अलग चार स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनका इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, गुरुवार को सुबह से ही तेज हवाओं और तेज गरज के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश के बीच जिले में अलग-अलग चार स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह झुलस हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें दो हादसे फतेहपुर तहसील क्षेत्र में हुए तो वहीं दो हादसे रामनगर तहसील क्षेत्र में हुए.
पहला मामला फतेहपुर तहसील के जयसिंहपुर गांव का है. यहां अचानक बिजली गिरने से घर के बाहर खेल रहे 12 वर्षीय आलोक पुत्र खुनखुन की मौत हो गई, जबकि 50 वर्षीय खुनखुन घायल हो गए. इसी तहसील क्षेत्र के उमरी गांव में शिवानी पुत्री संतलाल बुरी तरह झुलस गई, जिसका सीएचसी सूरतगंज में इलाज चल रहा है.
रामनगर तहसील में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. यहां के बुढ़गौरा गांव में 55 वर्षीय भुलई की मौत हो गई तो इसी तहसील के महमूदपुर गांव में 36 वर्षीय सुरेंद्र बुरी तरह झुलस गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जिले में बीते 24 घण्टे में 6.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. इस बारिश ने मेंथा की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया. फिलहाल जिला प्रशासन बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसानों का आकलन करने में जुट गया है.