ETV Bharat / state

बस्ती: रिक्शा चलाकर सपाइयों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने रिक्शा चलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और साथ ही किसानों के गन्ने का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है.

सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:06 PM IST

बस्ती: जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी और किसानों के गन्ने का भुगतान न होना साथ में स्कूलों का फीस न माफ किए जाने को लेकर सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने डीएम आशुतोष निरंजन को 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की रेट ने आसमान छू लिया है. किसानों के गन्ना भुगतान सीजन बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया है. जनपद की जनता आज महंगाई से बेहाल है. सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने बताया कि मोदी सरकार में लगातार डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा लगता है कि डीजल, पेट्रोल से भी महंगा हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है और जनपद में चीनी मिलें बन्द हैं. इतना ही नहीं इस सरकार में अभिभावकों से स्कूल मालिक मनमानी तरीके से फीस वसूल रहे हैं. सपा जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम किया जाए, किसानों का गन्ना भुगतान किया जाए, स्कूलों का फीस माफ किया जाए. अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो जनांदोलन किया जाएगा.

सपा नेताओं ने कहा कि कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में हुए अत्याचार से प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है. प्रदेश में गरीबों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति और पशुपालन विभाग में हुए घोटालों में कई मंत्री, उनके प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत है.

बस्ती: जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी और किसानों के गन्ने का भुगतान न होना साथ में स्कूलों का फीस न माफ किए जाने को लेकर सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने डीएम आशुतोष निरंजन को 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की रेट ने आसमान छू लिया है. किसानों के गन्ना भुगतान सीजन बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया है. जनपद की जनता आज महंगाई से बेहाल है. सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने बताया कि मोदी सरकार में लगातार डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा लगता है कि डीजल, पेट्रोल से भी महंगा हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है और जनपद में चीनी मिलें बन्द हैं. इतना ही नहीं इस सरकार में अभिभावकों से स्कूल मालिक मनमानी तरीके से फीस वसूल रहे हैं. सपा जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम किया जाए, किसानों का गन्ना भुगतान किया जाए, स्कूलों का फीस माफ किया जाए. अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो जनांदोलन किया जाएगा.

सपा नेताओं ने कहा कि कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में हुए अत्याचार से प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है. प्रदेश में गरीबों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति और पशुपालन विभाग में हुए घोटालों में कई मंत्री, उनके प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.