रायबरेली: जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास हुई दारोगा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद के चलते दारोगा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. आरोपी की मानें तो वह अपनी जमीन को बेचना चाहता था, लेकिन मृतक रास्ता नहीं दे रहा था. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
दरअसल, रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास 20 अगस्त 2018 में अमेठी में तैनात दारोगा धर्मेंद्र कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सोनू यादव को जेल भेज दिया था. मामले के दो साल बाद 15 हजार के इनामी दो आरोपी विजय व बबलू चौरसिया को रहंवा रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गयी है. फिलहाल चौथा आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन वह हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर बच निकलने में कामयाब हो जाता है. एएसपी नित्यानन्द ने बताया कि एक दारोगा की हत्या हुई थी, जिसमें एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका था. आज क्राइम ब्रांच ने 15 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. टीम के इंस्पेक्टर को 10 हजार व बाकी टीम को 10 हजार का इनाम दिया जा रहा है.