ETV Bharat / state

केजीएमयू सहित कई कोविड अस्पतालों में खाली हैं 1000 से अधिक बेड, पोर्टल पर कोई जानकारी नहीं - लखनऊ से कोविड अपडेट

राजधानी लखनऊ के कई कोविड अस्पतालों में आज 1000 से अधिक बेड खाली मिले. लेकिन, इन अस्पतालों ने डीएसओ पोर्टल पर बेडों की संख्या की जानकारी देना उचित नहीं समझा.

लोहिया अस्पताल
लोहिया अस्पताल
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर सोमवार को 1,000 से अधिक बेड खाली रहे. डीएसओ पोर्टल पर डाली गई सूचना के मुताबिक ही 1016 बिस्तर अस्पतालों में खाली दिखाई दे रहे हैं, जबकि कई बड़े अस्पतालों ने खाली बेडों की संख्या डीएसओ पोर्टल पर डालने में रुचि ही नहीं दिखाई.

भटकते रहे मरीज
राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में सोमवार को बेड खाली रहे, लेकिन मरीज भटकते रहे. खाली बेडों में आईसीयू और वेंटिलेटर वाले बेड भी शामिल हैं. कहीं ऑक्सीजन का रोना तो कहीं स्टाफ कम होने की बात कहकर लोगों को भर्ती नहीं किया गया. गोमती नगर निवासी आरपी तिवारी की हालत खराब हुई तो उनके परिजनों ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू सहित कई अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे.

इन अस्पतालों मे खाली हैं बेड
श्री साईंलाइफ अस्पताल में 14, बलरामपुर हॉस्पिटल में 68, टेंडर पाम में 5, कोवा हॉस्पिटल में 11, विनायक ट्रामा सेंटर में 7, सन हॉस्पिटल में 3, शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में 40, इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज में 240, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में 24, एसजीपीजीआई में 29, एवन हॉस्पिटल में 15, राधा कृष्ण सरकार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14, रॉकलैंड हॉस्पिटल में 15, करियर मेडिकल कॉलेज में 89, चरक हॉस्पिटल में 4, प्रसाद मेडिकल इंस्टीट्यूट में 196, नार्दन रेलवे डिविजनल हॉस्पिटल में 4, अवतार हॉस्पिटल में 9, राम सागर मिश्रा साढ़ामऊ में 26, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल में 80, विद्या हॉस्पिटल में 26, डॉक्टर ओपी चौधरी हॉस्पिटल में 11, एरा मेडिकल कॉलेज में 120, सिरसा हॉस्पिटल में 1, कामाख्या हॉस्पिटल में 4, लोकबंधु राजनारायण हॉस्पिटल में 14, आरएसडी समर्पण हॉस्पिटल में 1, अल्टिस हॉस्पिटल में 2, मेडिकल हॉस्पिटल में 0, किंग मेडिकल सेंटर में 17, विवेकानंद पॉलीक्लिनिक में 16, मेडिकल केयर सेंटर में 0, अपराजिता हॉस्पिटल में 3, शिवा हॉस्पिटल में 12, सुषमा हॉस्पिटल में 4, जगरानी हॉस्पिटल में 1, केजीएमयू में 33, चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 0, बाबा हॉस्पिटल में 8 और उर्मिला हॉस्पिटल में 13 बिस्तर खाली हैं.

कई बड़े अस्पतालों ने नहीं दी सूचना
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉक्टर पीएस मिश्रा हॉस्पिटल जैसे डेढ़ दर्जन संस्थानों ने डीएसओ पोर्टल को कोई तरजीह नहीं दी. जबकि डॉ. डीएस मिश्रा हॉस्पिटल को 2 दिन पहले ही प्रभारी अधिकारी कोविड डॉ. रोशन जैकब ने चेतावनी दी थी. डॉक्टर जैकब का कहना है कि सूचना न देने वाले चिकित्सालयों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें- पंचायत चुनाव में दुल्हन ने मारी बाजी, जयमाला रस्म से पहले BDC का लिया सर्टिफिकेट

लखनऊ: राजधानी के सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर सोमवार को 1,000 से अधिक बेड खाली रहे. डीएसओ पोर्टल पर डाली गई सूचना के मुताबिक ही 1016 बिस्तर अस्पतालों में खाली दिखाई दे रहे हैं, जबकि कई बड़े अस्पतालों ने खाली बेडों की संख्या डीएसओ पोर्टल पर डालने में रुचि ही नहीं दिखाई.

भटकते रहे मरीज
राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में सोमवार को बेड खाली रहे, लेकिन मरीज भटकते रहे. खाली बेडों में आईसीयू और वेंटिलेटर वाले बेड भी शामिल हैं. कहीं ऑक्सीजन का रोना तो कहीं स्टाफ कम होने की बात कहकर लोगों को भर्ती नहीं किया गया. गोमती नगर निवासी आरपी तिवारी की हालत खराब हुई तो उनके परिजनों ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू सहित कई अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे.

इन अस्पतालों मे खाली हैं बेड
श्री साईंलाइफ अस्पताल में 14, बलरामपुर हॉस्पिटल में 68, टेंडर पाम में 5, कोवा हॉस्पिटल में 11, विनायक ट्रामा सेंटर में 7, सन हॉस्पिटल में 3, शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में 40, इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज में 240, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में 24, एसजीपीजीआई में 29, एवन हॉस्पिटल में 15, राधा कृष्ण सरकार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14, रॉकलैंड हॉस्पिटल में 15, करियर मेडिकल कॉलेज में 89, चरक हॉस्पिटल में 4, प्रसाद मेडिकल इंस्टीट्यूट में 196, नार्दन रेलवे डिविजनल हॉस्पिटल में 4, अवतार हॉस्पिटल में 9, राम सागर मिश्रा साढ़ामऊ में 26, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल में 80, विद्या हॉस्पिटल में 26, डॉक्टर ओपी चौधरी हॉस्पिटल में 11, एरा मेडिकल कॉलेज में 120, सिरसा हॉस्पिटल में 1, कामाख्या हॉस्पिटल में 4, लोकबंधु राजनारायण हॉस्पिटल में 14, आरएसडी समर्पण हॉस्पिटल में 1, अल्टिस हॉस्पिटल में 2, मेडिकल हॉस्पिटल में 0, किंग मेडिकल सेंटर में 17, विवेकानंद पॉलीक्लिनिक में 16, मेडिकल केयर सेंटर में 0, अपराजिता हॉस्पिटल में 3, शिवा हॉस्पिटल में 12, सुषमा हॉस्पिटल में 4, जगरानी हॉस्पिटल में 1, केजीएमयू में 33, चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 0, बाबा हॉस्पिटल में 8 और उर्मिला हॉस्पिटल में 13 बिस्तर खाली हैं.

कई बड़े अस्पतालों ने नहीं दी सूचना
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉक्टर पीएस मिश्रा हॉस्पिटल जैसे डेढ़ दर्जन संस्थानों ने डीएसओ पोर्टल को कोई तरजीह नहीं दी. जबकि डॉ. डीएस मिश्रा हॉस्पिटल को 2 दिन पहले ही प्रभारी अधिकारी कोविड डॉ. रोशन जैकब ने चेतावनी दी थी. डॉक्टर जैकब का कहना है कि सूचना न देने वाले चिकित्सालयों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें- पंचायत चुनाव में दुल्हन ने मारी बाजी, जयमाला रस्म से पहले BDC का लिया सर्टिफिकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.