वाराणसी: कोविड-19 के संक्रमण के बेकाबू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास माने जाने वाले एमएलसी एके शर्मा ने बुधवार को वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने साथ मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसके जरिए उन्होंने जौनपुर और गाजीपुर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की है.
ना हो कोई कमी
बैठक के दौरान अधिकारियों ने दोनों जनपदों के कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड एवं दवाओं सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की है. मरीजों को परेशानी न हो और परिजनों को बेवजह इधर-उधर न भटकना पड़े इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.
पीएम के खास हैं एके शर्मा
बता दें कि प्रधानमंत्री के करीबी माने जाने वाले एमएलसी एके शर्मा को कोविड-19 के रोकथाम के लिए वाराणसी और अन्य जिलों की जिम्मेदारी देकर बनारस में निगरानी के लिए भेजा गया है. इसके तहत उन्होंने कमिश्नर दीपक अग्रवाल के साथ बुधवार को वाराणसी और अन्य जनपदों के हालातों की समीक्षा की है. समीक्षा के दौरान वाराणसी में कम बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए है.
रविवार तक दूर होगी ऑक्सीजन समेत बेडों की दिक्कत
जिलाधिकारी वाराणसी का साफ तौर पर कहना है कि रविवार तक वाराणसी में ऑक्सीजन की दिक्कत दूर हो जाएगी, क्योंकि अगले आने वाले सप्ताह में बीएचयू में तैयार हो रहा 1000 बेड का अस्थाई अस्पताल भी बनकर रेडी हो जाएगा. इसके अलावा ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाने के साथ ही 320 ऑक्सीजन युक्त बेड भी तैयार हो जाएंगे. जिसके बाद समस्या का बहुत हद तक समाधान होगा. समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों ने कोविड-19 के इलाज में लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. जो भी मरीज घरों में आइसोलेशन में हैं, उनकी विशेष निगरानी करते हुए फोन पर वार्ता करते हुए उनको प्रॉपर ट्रीटमेंट देने और ऑक्सीजन लेवल चेक करते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता घरों पर ही करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है.