फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक हुई. इस बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान सांसद ने प्रधानों के अधूरे कार्यों, फसल खराब के मुआवजे, बीमा क्लेम को लेकर अधिकारियों के समक्ष सवाल किए.
2022 तक किसानों की आय हो दोगुनी...
- 'दिशा ' की बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो.
- अक्टूबर माह तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जाए.
- अधिकारी मेहनत और लगन से कार्य करें ताकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना साकार हो सके.
- ग्रामसभा चंपतपुर में 150 शौचालयों का अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है, लेकिन सरकारी खजाने से पूरा पैसा रिलीज हो गया है.
सांसद ने डीपीआरओ को जांच के दिए निर्देश..
सांसद ने डीपीआरओ को इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराने के निर्देश दिए. आयुष्मान भारत योजना के कार्ड लाभार्थियों तक न पहुंचने की जानकारी मिली थी. इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि 80 प्रतिशत कार्ड बांट दिए गए हैं. हालांकि इस को जमीनी स्तर पर पता कराया जाएगा. जिले में इस योजना के अंतर्गत 1लाख 28 हजार लोग चयनित हुए हैं. इनको स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.
किसानों को जल्द बीमा भुगतान के विधायक ने दिये निर्देश...
भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को देने के निर्देश दिए. फसल खराब बीमा क्लेम के बारे में बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक, उप निदेशक कृषि से वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने को कहा. लेकिन दोनों अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में आने से पहले बीमा भुगतान किसानों को हर हाल में भुगतान कर दिया जाए. साथ ही तथ्यात्मक जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए.
इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने अपने क्षेत्र में योजनाओं से संबंधित कार्यों के सुझाव दिए.वहीं बैठक में विभिन्न पंचायत समिति के प्रधानों ने भी अपने-अपने पंचायत समिति क्षेत्र के संबंध में कार्य के लिए सुझाव दिए.
मुकेश राजपूत, सांसद