ETV Bharat / state

कानपुर: ऐतिहासिक नानाराव पार्क में सैकड़ों चमगादड़ मरने से हड़कंप

कानपुर के नानाराव पार्क में चमगादड़ों के मरने से हड़कंप मचा गया है. लोगों का कहना है कि सालों से पार्क में टहलने के लिए आ रहे हैं, लेकिन पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था.

etv bharat
नानाराव पार्क.
author img

By

Published : May 30, 2020, 6:26 AM IST

कानपुर: जिले के ऐतिहासिक नानाराव पार्क में सैकड़ों चमगादड़ मरने से हड़कंप मच गया. कोई इसे कोरोना से जोड़ रहा तो कोई मौत कारण गर्मी बता रहा था.

etv bharat
नानाराव पार्क.
लॉकडाउन की वजह से पार्क में वैसे ही कम लोग आते थे, लेकिन इधर कई दिनों से सैकड़ों चमगादड़ पेड़ों से गिरकर मरने लगे हैं. इससे पार्क में टहलने वालों में दहशत का माहौल है. कोई इसे कोरोना तो कोई गर्मी का प्रकोप बता रहा है. सालों से पार्क में टहलने आने वाले लोगों का कहना है कि कभी इतने चमगादड़ एक साथ मरते नहीं देखे, जबकि पार्क के पेड़ो में लगभग 5 से 6 हजार चमगादड़ लटके रहते हैं.

कानपुर: जिले के ऐतिहासिक नानाराव पार्क में सैकड़ों चमगादड़ मरने से हड़कंप मच गया. कोई इसे कोरोना से जोड़ रहा तो कोई मौत कारण गर्मी बता रहा था.

etv bharat
नानाराव पार्क.
लॉकडाउन की वजह से पार्क में वैसे ही कम लोग आते थे, लेकिन इधर कई दिनों से सैकड़ों चमगादड़ पेड़ों से गिरकर मरने लगे हैं. इससे पार्क में टहलने वालों में दहशत का माहौल है. कोई इसे कोरोना तो कोई गर्मी का प्रकोप बता रहा है. सालों से पार्क में टहलने आने वाले लोगों का कहना है कि कभी इतने चमगादड़ एक साथ मरते नहीं देखे, जबकि पार्क के पेड़ो में लगभग 5 से 6 हजार चमगादड़ लटके रहते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.