लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से एवं कासगंज में दीवार गिरने से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं.
दरअसल, बुधवार को आकाशीय बिजली से ललितपुर, फतेहपुर, बांदा में एक-एक और कानपुर देहात में दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कासगंज में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. कासगंज जिले में कॉलेज के गेट के पास से बच्चे गुजर रहे थे. अचानक बारिश शुरू होने से बच्चे कॉलेज के गेट के पास खड़े हो गए.
इस दौरान अचानक कॉलेज की गेट गिरने से बच्चे मलबे के नीचे दब गए, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई तो दूसरा बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.