हरदोई: जिले में पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस पार्टी और सपा की पूर्व सांसद सहित 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था और मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग केंद्र सरकार से की थी, इस मामले में सपा और कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. लिहाजा शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट और कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पार्टी कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया था. दरअसल, शहर में इन दिनों धारा 144 लागू है. सामूहिक रूप से लोगों के एकत्रित होने पर मनाही है, लेकिन इसके बावजूद भी सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने वाले समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष समेत सपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के तहत धारा 188 का मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया था. इस मामले में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद समेत 30 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के तहत धारा 188 का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.