आगरा: थाना बसई अरेला क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग स्थित गांव मानिकपुरा के पास अनियंत्रित कार ने सड़क पर कूड़ा डालने जा रहे व्यक्ति (45 वर्ष) को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इसके बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मानिकपुरा थाना बसई अरेला निवासी कुलदीप उर्फ भजन लाल पुत्र छेदी लाल शुक्रवार को सुबह सड़क के पार कूड़ा डालने के लिए जा रहा था. तभी तेज रफ्तार आ रही स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे पड़ी गाय के ऊपर चढ़ गई. हादसे में कार का टायर फट गया. अनियंत्रित होकर कार कुलदीप को रौंदते हुए सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई. कार की चपेट में आने से कुलदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार छोड़कर चालक फरार हो गया.
घटना की खबर लगते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. मृतक के परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा-बाह मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शेर सिंह, थानाध्यक्ष, बसई अरेला