इटावा: आज रमजान का आखिरी जुमा है. इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला प्रशासन की अपील का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की. साथ ही कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया. अलविदा के नमाज के मौके पर लोगों ने आज अमन चैन की दुआ मांगी. वहीं इस दौरान चौराहों और मस्जिदों के पास पुलिस भी मुस्तैद दिखी.
शुक्रवार को जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घर पर रहकर ही रमजान के अखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज अदा की. इस दौरान लोगों ने कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन किया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5521 पहुंचा आंकड़ा
आपको बता दें कि, जिला प्रशासन लोगों को लगातार इस बात के लिए भी जागरूक कर रहा था कि वह घर पर रहकर नमाज अदा करें. इसके अलावा कई धर्म गुरुओं ने भी लोगों से घर पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की थी.