पीलीभीत: जिले में तीन दिन पूर्व चुर्रा चौकी क्षेत्र के ग्राम रिछोला के पास नहर की पटरी पर दो पशुओं को कसाइयों ने काटकर उनके अवशेष डाल दिए थे और वह उनका मांस लेकर चंपत हो गए. बुधवार रात पुलिस को जानकारी होने पर अमृता मार्ग स्थित उगनपुर के पास स्थित भट्टे पर एक मुठभेड़ में पांच बदमाशों को पकड़ लिया.
जानें पूरा मामला
बीसलपुर कोतवाली के चुर्रा चौकी क्षेत्र के ग्राम रिछोला स्थित नहर पटरी पर ग्राम महादेवा के एक ग्रामीण के पशुओं को अपना शिकार बनाया. पशुओं को मारकर उनका मांस लेकर चंपत हो गए और उनके अवशेष को एक खेत में डाल दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू की. बुधवार रात कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर पुष्कर सिंह को सूचना मिली कि बीसलपुर खुदागंज मार्ग स्थित ग्राम उगनपुर मरौरी के नजदीक बंद पड़े चंदूमल के भट्टे की कोठरी में कुछ बदमाश अपराध करने की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने तत्काल पुलिस बल साथ लेकर भट्टे के पास पहुंचकर बदमाशों की कोठरी के अंदर घेराबंदी करनी चाही, तभी पुलिस की आहट सुनकर बदमाश भी बाहर निकल आए और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के ऊपर न्यायालय में कई-कई मुकदमे विचाराधीन हैं.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में रवि उर्फ रबिया कुरैशी ग्राम तालगांव थाना निगोही शाहजहांपुर, कामिल उर्फ नकटा कुरैशी मोहल्ला ग्यासपुर बीसलपुर, शाहिद उर्फ लल्ला थाना बारादरी जिला बरेली, आरिफ खां फरीदपुर के अलावा वुन्दा कुरैशी पूरनपुर शामिल हैं. पुलिस ने कामिल के पास से एक 12 बोर तमंचा, एक खोखा व एक कारतूस, रवि उर्फ रविया के पास से एक 315 बोर तमंचा, एक खोका व एक कारतूस बरामद किया है. वहीं, शाहिद से एक चाकू और वुन्दा के पास से दो रस्सी प्लास्टिक की बरामद की हैं. मुठभेड़ में भागने वाले बदमाशों में आरिफ रसिया खानपुर, छोटा मीरपुर बहानपुर और सदीक कुरैशी ग्यासपुर शामिल हैं. पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
बीसलपुर अपराध निरीक्षक ने दी जानकारी
बीसलपुर अपराध निरीक्षक पुष्कर सिंह ने बताया कि सभी बदमाशों पर कई मुकदमे लंबित हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भागे हुए बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.