फतेहपुर: अनलॉक-1 के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से एक बार फिर साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. फिरभी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जनपद में प्राप्त कुल 165 जांच रिपोर्टों में एक साथ 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 10 दिनों के अंदर ही पांचवी बार 10 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बन गया है.
17 जुलाई को प्राप्त जांच रिपोर्टों की बात करें तो शहर कोतवाली क्षेत्र के नासेपीर मजार वीआईपी रोड के अंतर्गत तीन लोग, पांच लोग जयराम नगर निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ही रामनगर कॉलोनी, 110-चौक, देवीगंज और गंगा नगर कॉलोनी निवासी क्रमशः एक-एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
शेष की बात करें तो थाना असोथर परिसर, थाना गाजीपुर परिसर और थाना बिंदकी के नरैचा निवासी क्रमशः एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 9529 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 8445 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 262 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 184 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 78 एक्टिव शेष हैं.
फतेहपुर: कोरोना के 15 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 262 हो गई है.
फतेहपुर: अनलॉक-1 के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से एक बार फिर साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. फिरभी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जनपद में प्राप्त कुल 165 जांच रिपोर्टों में एक साथ 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 10 दिनों के अंदर ही पांचवी बार 10 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बन गया है.
17 जुलाई को प्राप्त जांच रिपोर्टों की बात करें तो शहर कोतवाली क्षेत्र के नासेपीर मजार वीआईपी रोड के अंतर्गत तीन लोग, पांच लोग जयराम नगर निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ही रामनगर कॉलोनी, 110-चौक, देवीगंज और गंगा नगर कॉलोनी निवासी क्रमशः एक-एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
शेष की बात करें तो थाना असोथर परिसर, थाना गाजीपुर परिसर और थाना बिंदकी के नरैचा निवासी क्रमशः एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 9529 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 8445 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 262 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 184 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 78 एक्टिव शेष हैं.