ETV Bharat / state

Slaughter Of Cattle In Sultanpur : गोवंश की हत्या कर लहराई तलवार, मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर जिले दो युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दिया. वहीं, सोशल मीडिया में मामला आने के बाद कप्तान ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

etv bharat
आरोपी
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 3:05 PM IST

सुलतानपुरः कोइरीपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार रात दो युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसके बाद तलवार लहराने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर खबर आई तो जिले के कप्तान ने संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.

पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आर्यनगर गांव निवासी करन पुत्र कल्लू शर्मा व भोला पुत्र राजकरन निवासी कसईपुर ने लाठी-डंडे और भाले से गोवंश को जमकर मारा. बेजुबान जानवर दर्द से कराहता रहा और अंत में उसने दम तोड़ दिया. गोवंश की मौत की सूचना मिलते ही कोइरीपुर चौकी इंचार्ज और सिपाही मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोवंश को कोइरीपुर स्थित पुराने गौशाला के पास रेलवे पटरी के नजदीक दफन करा दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करन के पिता को हिरासत में लिया, लेकिन बातचीत के बाद छोड़ दिया गया. वहीं चौकी इंचार्ज अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है. गोवंश रात में गौशाला के पास गिर गया था और चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई. लोग इसे गलत तूल दे रहे हैं. वहीं, घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो स्थानीय नेताओं व लोकल पुलिस के मंसूबे पर पानी फिर गया.

एसपी सोमेन वर्मा ने तत्काल सीओ लंभुआ को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये. इस पर एसओ चांदा ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि पशुओं पर अत्याचार करने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

पढ़ेंः बदायूं: गोवंश के हत्या के आरोप में पुलिस ने दो को भेजा जेल

सुलतानपुरः कोइरीपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार रात दो युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसके बाद तलवार लहराने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर खबर आई तो जिले के कप्तान ने संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.

पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आर्यनगर गांव निवासी करन पुत्र कल्लू शर्मा व भोला पुत्र राजकरन निवासी कसईपुर ने लाठी-डंडे और भाले से गोवंश को जमकर मारा. बेजुबान जानवर दर्द से कराहता रहा और अंत में उसने दम तोड़ दिया. गोवंश की मौत की सूचना मिलते ही कोइरीपुर चौकी इंचार्ज और सिपाही मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोवंश को कोइरीपुर स्थित पुराने गौशाला के पास रेलवे पटरी के नजदीक दफन करा दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करन के पिता को हिरासत में लिया, लेकिन बातचीत के बाद छोड़ दिया गया. वहीं चौकी इंचार्ज अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है. गोवंश रात में गौशाला के पास गिर गया था और चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई. लोग इसे गलत तूल दे रहे हैं. वहीं, घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो स्थानीय नेताओं व लोकल पुलिस के मंसूबे पर पानी फिर गया.

एसपी सोमेन वर्मा ने तत्काल सीओ लंभुआ को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये. इस पर एसओ चांदा ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि पशुओं पर अत्याचार करने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

पढ़ेंः बदायूं: गोवंश के हत्या के आरोप में पुलिस ने दो को भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.