सुलतानपुर: बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरांवा बाजार (बनझोलिया )का निवासी कृष्णा यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से सीएम योगी व पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. युवक की इस टिप्पणी से क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने बल्दीराय थाने में FIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भी भेज दिया है.
शौचालय निर्माण में अनियमितता का मुद्दा बनाते हुए कृष्णा यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.