सुलतानपुर: शातिर अपराधियों में कानून का खौफ नहीं रह गया है. जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से दुराचार करने का मामला सामने आया है. यहां युवती के साथ दुराचार करने के बाद एक दबंग ने अब उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा है. विवाह न होने पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.
मां-बेटी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि बीते एक अगस्त को दबंग युवक पर दुराचार समेत कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
शादी करने का दबाव बना रहा दुराचारी
- घटना सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने जबरन युवती को अगवा कर दुराचार किया.
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.
- पीड़ित युवती की मां जब बदनामी से बचने के लिए युवती की शादी के लिए रिश्ता ढूंढने लगी तो दबंग युवक शादी भी नहीं करने दे रहा है.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुरः रिश्तेदार ने किया 11 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, एफआईआर दर्ज
- दबंग युवक लगातार पीड़ित परिजनों पर दबाव बना रहा है.
- दुराचार पीड़िता का कहना है कि युवक लगातार शादी का दबाव बना रहा है जबकि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है.
पीड़ित युवती की मां का कहना है कि दबंग युवक शादी न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिससे पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. जिसको लेकर युवक पर एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.