सुलतानपुर: जिला मुख्यालय पर पहले महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है. विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किए गए शुभारंभ के बाद वन स्टॉप सेंटर को इसकी बागडोर सौंपी गई है. यह पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेगा और पीड़ित महिलाओं कि लंबित कार्यों का संपादन और पूर्ण होना सुनिश्चित कराएगा.
आसानी से महिलाएं पहुंचे हेल्पडेस्क
कलेक्ट्रेट के बगल स्थित विकास भवन के द्वितीय तल पर महिला डेस्क का स्थापना स्थल नियत किया गया है. जहां से वन स्टॉप सेंटर की महिला कर्मचारी आने वाली महिला समस्याओं का पंजीकरण करेंगी. उनके निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेंगी.
कार्य दिवस पर चलेगा डेस्क
वन स्टॉप सेंटर की महिला कर्मचारी लक्ष्मी यादव कहती हैं कि महिलाओं की समस्याओं खासकर अपराध का तत्कालिक निदान कराया जाएगा. मुख्य विकास अधिकारी ने दोपहर 11 बजे इसका शुभारंभ किया है. जिन महिलाओं को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है. उन्हें पूरे योजना और उसके मानक से अवगत कराया जाएगा. महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा जाएगा. जहां से उन्हें न्याय दिलाने की कार्रवाई संपादित की जाएगी.
शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से महिला डेस्क की निगरानी की जाएगी. जिलाधिकारी को इसकी पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी. जहां से महिलाओं के समाधान होने वाले प्रतिशत का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
विकास भवन में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है. इसका मकसद है योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी देना और उन्हें अपने हक के प्रति जागरूक करना. हेल्प डेस्क पर रजिस्टर रखा गया है. जिस पर आने वाली महिला का विवरण दर्ज किया जाएगा.
- अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी, सुलतानपुर