सुलतानपुर: शराबियों से सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को होती है. रास्ते में आना-जाना मुहाल हो जाता है. वहीं पढ़ने वाली छात्राएं छींटाकशी का शिकार होती हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर महिलाओं ने एकजुट होकर शराबियों के खिलाफ एसपी और डीएम कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया.
मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कुर्मियां गांव से जुड़ा हुआ है .यहां की महिलाओं का कहना है कि गांव में देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके हैं और शराबी दिन-रात शराब पीते हैं, जिससे महिलाओं का जीना मुहाल हो गया है. वहीं क्षेत्र में दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है. साथ ही छात्राओं के साथ आए दिन शराबी छींटाकशी करते हैं. जिससे छात्राओं का रास्ते से निकलना दुश्वार हो गया है.
पढ़ें: सुलतानपुर में 5 हजार वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा का मिला 'सवेरा'
वहीं इस मामले में ईटीवी भारत से बातचीत में रेखा निषाद ने कहा कि गांव में देसी शराब का ठेका खुला हुआ है और क्षेत्रिय महिलाएं कच्ची शराब के ठेके से बहुत पीड़ित हैं. महिलाएं और बच्चियां जब गांव से निकलती हैं, तो इनके साथ शराबी अभद्र व्यवहार करते हैं. संबंधित थाने को इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई ही नहीं की. अधीक्षक महोदय के पास हम लोग आए हैं और हमारी मांग है कि बच्चियों के साथ जो अभद्रता हो रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए. वहीं इसी को लेकर हमनें एसपी और डीएम को ज्ञापन सौंपा है.