सुलतानपुर: कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने रोजगार देने और मास्क पहनाने की संयुक्त पहल की है. इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सुरक्षा कवच के तौर पर वाहन चालकों के लिए मास्क तैयार करेंगी. बिना मास्क के चलने वाले वाहन चालकों को 10 रुपये में दो मास्क मुहैया कराए जाएंगे. इसके साथ लापरवाहों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.
सभी को मास्क पहनने की हिदायत
पांचवें चरण के लॉकडाउन में सरकार ने सभी को मास्क पहनने की हिदायत दे रखी है. लेकिन बड़ी संख्या मे लोग बिना मास्क लगाए घूमते नज़र आ रहे हैं. ऐसे लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए इन पर जर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है.
जो वर्तमान हालात हैं उसमें सबसे अधिक आवश्यक है, मास्क लगाना. इसके लिए पुलिस की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जो लोग नहीं मान रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास की तरफ से आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें 10 रुपये में 2 मास्क देने के निर्देश दिए गए हैं.
-शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक