सुलतानपुर: सुलतानपुर में महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने ट्रेन एक्सीडेंट दिखाने के लिए डेड बॉडी को झाड़ियों में फेंका था. पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
सुलतानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत (Woman Murder in Sultanpur) के मामले में पुलिस ने मंगलवार को ससुराल पक्ष के 4 लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. रविवार को महिला का शव चांदा कोतवाली क्षेत्र के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियो में मिला था. मृतका का मायका जौनपुर जिले के बदलापुर थाना अंतर्गत मछलीगांव में है. रविवार की देर रात मायके से उसके बाबा राजमणि निषाद ने चांदा कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के बाबा की तहरीर पर पति, ससुर, जेठ सहित चार लोगों FIR दर्ज की गई है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पति विकास निषाद सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई.
पढ़ें- हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का धर्मांतरण का आरोप, 12 लोग हिरासत में
चांदा थाना क्षेत्र के आनापुर नारायणगंज गांव की महिला रंजना निषाद का शव महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला. इसको लोग आत्महत्या बता रहे थे. लेकिन, मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराकर मायके वालों के सुपुर्द किया गया है. ट्रेन एक्सीडेंट दिखाने को महारानी पश्चिम स्टेशन के पास झाड़ी में महिला का शव (Woman Murder to show train accident in Sultanpur) फेंका गया था. परिजनों की तहरीर पर सास, ससुर, जेठ और पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें- दिल्ली से भागे चोर को बहराइच में दबोचा, 11 लाख के टूथपेस्ट का जखीरा किया था पार