सुलतानपुर : सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की एक बार फिर से पोल खुली है. एंबुलेंस का इंतजार करते-करते महिला को फुटपाथ पर प्रसव हो गया. पड़ोस की महिलाओं ने जिला मुख्यालय के चौक घंटाघर पर साड़ी से पर्दा किया और महिला का प्रसव कराया गया. जब एंबुलेंस आई तब जच्चे और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया.
फुटपाथ पर प्रसव
- जिला मुख्यालय के चौक घंटाघर का मामला है.
- प्रसव पीड़िता अफसाना जिला अस्पताल के लिए जा रही थी.
- इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा उठी तब एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया.
- काफी समय बाद भी एंबुलेंस नहीं आई, तब महिला का प्रसव फुटपाथ पर ही कराया गया.
- आस पड़ोस की महिलाओं ने वहां सारी व्यवस्था कर महिला का प्रसव कराया.
- प्रसव के बाद पहुंची एंबुलेंस से जच्चे-बच्चे को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया.
इसे भी पढ़ें - फतेहपुरः जिला अस्पताल के बाहर प्रसूता की हुई डिलेवरी, नवजात की मौत
इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है.