ETV Bharat / state

सुलतानपुर में ग्रामीणों ने बचाई दुर्लभ चीतल की जान - सुलतानपुर ग्रामीण

सदर तहसील अंतर्गत कटावा ग्राम पंचायत में सुअर के हमले से घायल चीतल की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने चीतल का प्राथमिक उपचार कर उसे सुलतानपुर रेंज ऑफिस भेजा.

ग्रामीणों ने बचाई चीतल की जान.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 11:18 PM IST

सुलतानपुर: सदर तहसील अंतर्गत घायल दुर्लभ चीतल पाया गया. चीतल को कराहता देख ग्रामीणों ने फौरन वन रक्षक और पशु चिकित्सकों को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने बाग में ही चीतल का प्राथमिक उपचार कर उसे सुलतानपुर रेंज ऑफिस भेजा गया.

ग्रामीणों ने बचाई चीतल की जान.
  • मामला जिले के सदर तहसील अंतर्गत कटावा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है.
  • ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि एक चीतल जख्मी हालत में यहां बाग के किनारे पड़ा हुआ है.
  • ग्रामीणों की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • जख्मी हालत में चीतल को सुलतानपुर रेंज ऑफिस लाया गया.

सुअर के हमले से चीतल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. यह दुर्लभ एवं संरक्षित प्रजाति में शामिल है. इसका प्राथमिक उपचार बाग में ही पशु चिकित्सक को बुलाकर कराया गया है. अभी रेंज ऑफिस में रखा गया है. स्वस्थ होने के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
-अमरजीत मिश्रा, रेंजर सदर तहसील

सुलतानपुर: सदर तहसील अंतर्गत घायल दुर्लभ चीतल पाया गया. चीतल को कराहता देख ग्रामीणों ने फौरन वन रक्षक और पशु चिकित्सकों को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने बाग में ही चीतल का प्राथमिक उपचार कर उसे सुलतानपुर रेंज ऑफिस भेजा गया.

ग्रामीणों ने बचाई चीतल की जान.
  • मामला जिले के सदर तहसील अंतर्गत कटावा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है.
  • ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि एक चीतल जख्मी हालत में यहां बाग के किनारे पड़ा हुआ है.
  • ग्रामीणों की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • जख्मी हालत में चीतल को सुलतानपुर रेंज ऑफिस लाया गया.

सुअर के हमले से चीतल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. यह दुर्लभ एवं संरक्षित प्रजाति में शामिल है. इसका प्राथमिक उपचार बाग में ही पशु चिकित्सक को बुलाकर कराया गया है. अभी रेंज ऑफिस में रखा गया है. स्वस्थ होने के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
-अमरजीत मिश्रा, रेंजर सदर तहसील

Intro:exclusive etv bharat
-------------

शीर्षक : सुल्तानपुर के ग्रामीण बने भगवान, बचाई दुर्लभ चीतल की जान।


जंगली सूअर के हमले से दुर्लभ चीतल जो हिरण की प्रजाति है, दम तोड़ रहा था। चीतल को कराहता देख ग्रामीणों ने फौरन वन रक्षक और पशु चिकित्सकों को सूचना दी । टीम पहुंची और बाग में ही चीतल का प्राथमिक उपचार कर उसे सुल्तानपुर रेंज ऑफिस भेजा गया। मामला सुल्तानपुर जिले के सदर तहसील अंतर्गत कटावा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है।





Body:मामला वन विभाग के सदर तहसील रेंज अंतर्गत कटावा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ । जहां पर ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक चीतल जख्मी हालत में चाची की बाग के किनारे पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर वन इकाई सकरी हुई। रेंजर अमरजीत मिश्रा मौके की तरफ रवाना हुए। दल बल के साथ पहुंचे । रेंजर ने चीतल को अपने कब्जे में लिया और वहीं पर पशु चिकित्सक को सूचना दी गई। जख्मी हालत में बारहसिंघा की शक्ल वाले चीतल को सुल्तानपुर रेंज ऑफिस लाया गया है। जहां देखने वालों का मजमा लगा रहा । लंबी मशक्कत के बाद उसे सरकारी वाहन से उतार कर एक बाड़े में रखा गया है। खाने-पीने और उसको सामान्य जीवन देने की व्यवस्था वन पुलिस की तरफ से की जा रही है



Conclusion:बाइट : रेंजर सदर तहसील अमरजीत मिश्रा कहते हैं कि सुअर के हमले से चीतल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। यह दुर्लभ एवं संरक्षित प्रजाति में शामिल है। इसका प्राथमिक उपचार बाग में ही पशु चिकित्सक को बुलाकर कराया गया है। रेंज ऑफिस में रखा गया है। स्वस्थ होने के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.