सुलतानपुर: जिले में युवती के हाथ-पैर बांधकर केरोसिन छिड़क जलाकर मारने के मामले में ग्रामीण बेकाबू होने लगे हैं. शुक्रवार को परिजनों के साथ बड़ी संख्या में गांव वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पर लोगों ने गुस्से का इजहार किया. एसपी कार्यालय के घेराव के सूचना पर आनन-फानन में आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया गया. इस दौरान बल्दीराय थाना अध्यक्ष के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया.
बता दें कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के एंजेल गांव में बीती 2 जून को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से आगजनी और बाइक फूंकने की घटना की गई. इसी क्रम में पुलिसिया ढिलाई के चलते 21 सितंबर को युवती श्रद्धा सिंह के हाथ पैर बांधकर विपक्षियों ने आग लगा दिया. केरोसिन से जलने के चलते 24 घंटे के भीतर युवती की मौत हो गई थी, युवती की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना भी साधा था. आज यानी शुक्रवार को बल्दीराय थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह के खिलाफ ग्रामीण काफी गुस्से में दिखे. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष ने उनकी जमीन में दाह संस्कार कराया, जबकि दाह संस्कार के लिए श्मशान घर होना चाहिए.
ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष ने जबरन उनकी जमीन में शव का अंतिम संस्कार कराया. इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जल्द ठोस कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया.