ETV Bharat / state

वरुण गांधी का फिर विवादित बयान, कहा- ऐसे लोगों से खुलवाता हूं जूते का फीता - सुलतानपुर न्यूज

2014 में सुलतानपुर से चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता वरुण गांधी इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी मां मेनका गांधी सुलतानपुर से चुनाव लड़ रहीं हैं. मेनका गांधी के सामने गठबंंधन से बाहुबली नेता चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह मैदान में हैं.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वरुण गांधी
author img

By

Published : May 4, 2019, 9:54 PM IST

सुलतानपुर : सांसद वरुण गांधी ने जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पर अपरोक्ष रूप से हमला किया. वरुण गांधी ने सोनू-मोनू के स्थान पर बोनू-टोनू जैसे शब्दों का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं संजय गांधी का बेटा हूं और ऐसे लोगों से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वरुण गांधी.

सुलतानपुर के बाहुबली नेता हैं चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह

  • दरअसल, सुलतानपुर से 2014 में वरुण गांधी ने चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई थी.
  • इस बार वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी मां मेनका गांधी सुलतानपुर से चुनाव लड़ रहीं हैं.
  • वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने सुलतानपुर से बाहुबली नेता चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • जिले में चुनाव प्रचार के लिए आए वरुण गांधी ने इसौली विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
  • वरुण गांधी ने चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पर अपरोक्ष रूप से हमला किया.
  • वरुण गांधी ने कहा कि किसी और से डरने की जरूरत नहीं है. भगवान से डरना चाहिए.
  • वरुण ने कहा कि इंसान बिना स्वाभिमान के कुछ नहीं होता है, केवल एक से ही डरा जाता है, वह भगवान है.

  • वरुण गांधी ने कहा कि अपने गुनाह और पापों से आदमी को डरना चाहिए.
  • वरुण गांधी ने नाम लिए बगैर अपरोक्ष रूप से बाहुबली भाइयों पर हमला किया.
  • वरुण गांधी ने कहा कि ऐसे बोनू-टोनू से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं.
  • मैं संजय गांधी का बेटा हूं. मैं खड़ा हूं यहां पर. किसी की हिम्मत नहीं है कि आप से आवाज उठाकर बात कर ले.
  • विकास को अहमियत देते हुए वरुण गांधी ने कहा कि यह देश के गौरव का चुनाव है.

सुलतानपुर : सांसद वरुण गांधी ने जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पर अपरोक्ष रूप से हमला किया. वरुण गांधी ने सोनू-मोनू के स्थान पर बोनू-टोनू जैसे शब्दों का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं संजय गांधी का बेटा हूं और ऐसे लोगों से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वरुण गांधी.

सुलतानपुर के बाहुबली नेता हैं चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह

  • दरअसल, सुलतानपुर से 2014 में वरुण गांधी ने चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई थी.
  • इस बार वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी मां मेनका गांधी सुलतानपुर से चुनाव लड़ रहीं हैं.
  • वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने सुलतानपुर से बाहुबली नेता चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • जिले में चुनाव प्रचार के लिए आए वरुण गांधी ने इसौली विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
  • वरुण गांधी ने चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पर अपरोक्ष रूप से हमला किया.
  • वरुण गांधी ने कहा कि किसी और से डरने की जरूरत नहीं है. भगवान से डरना चाहिए.
  • वरुण ने कहा कि इंसान बिना स्वाभिमान के कुछ नहीं होता है, केवल एक से ही डरा जाता है, वह भगवान है.

  • वरुण गांधी ने कहा कि अपने गुनाह और पापों से आदमी को डरना चाहिए.
  • वरुण गांधी ने नाम लिए बगैर अपरोक्ष रूप से बाहुबली भाइयों पर हमला किया.
  • वरुण गांधी ने कहा कि ऐसे बोनू-टोनू से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं.
  • मैं संजय गांधी का बेटा हूं. मैं खड़ा हूं यहां पर. किसी की हिम्मत नहीं है कि आप से आवाज उठाकर बात कर ले.
  • विकास को अहमियत देते हुए वरुण गांधी ने कहा कि यह देश के गौरव का चुनाव है.
Intro:शीर्षक : वरुण गांधी का बाहुबली व गठबंधन प्रत्याशी पर हमला, ऐसे लोगों से खुलवाता हूं जूते का फीता।


सुल्तानपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी और बाहुबली चंद्र भद्र सिंह और सोनू सिंह और उनके भाई यश भद्र सिंह और मोनू सिंह पर अपरोक्ष रूप से हमला किया है। सोनू और मोनू के स्थान पर बोलू टोनू जैसे शब्दों का उद्धरण करते हुए कहा कि मैं संजय गांधी का बेटा हूं । ऐसे लोगों से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं।


Body:वरुण गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए इसौली विधानसभा क्षेत्र में कहा कि किसी और से डरने की जरूरत नहीं है । भगवान से डरना चाहिए। इंसान बिना स्वाभिमान के कुछ नहीं होता है। केवल एक से ही डरा जाता है , वह भगवान है और भगवान से ही डरना चाहिए। इस धरती पर कोई माई का लाल ऐसा नहीं जो आपका कुछ कर सकता है। अपने गुनाह और पापों से आदमी को डरना चाहिए । उन्होंने अपरोक्ष रूप से बाहुबली भाइयों पर हमला करते हुए कहा कि मैं ऐसे बोनू और टोनू से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं । मैं संजय गांधी का बेटा हूं। मैं खड़ा हूं यहां पर। किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि आप से आवाज उठा कर बात कर ले। विकास को अहमियत देते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के गौरव का चुनाव है।


Conclusion:वरुण गांधी के बोल

--किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि आप से आवाज उठा कर बात कर ले

---अपने पाप और गुनाहों से डरना चाहिए

-- केवल एक से ढका जाता है वह भगवान है।

--- मैं संजय गांधी का बेटा हूं आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

-- किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि वह आपसे आवाज उठाकर बात कर ले।

-- यह देश के गौरव का चुनाव है।



ftp address : wa0001


आशुतोष मिश्रा, 94 15049 256, सुलतानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.