सुलतानपुर : सांसद वरुण गांधी ने जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पर अपरोक्ष रूप से हमला किया. वरुण गांधी ने सोनू-मोनू के स्थान पर बोनू-टोनू जैसे शब्दों का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं संजय गांधी का बेटा हूं और ऐसे लोगों से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं.
सुलतानपुर के बाहुबली नेता हैं चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह
- दरअसल, सुलतानपुर से 2014 में वरुण गांधी ने चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई थी.
- इस बार वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी मां मेनका गांधी सुलतानपुर से चुनाव लड़ रहीं हैं.
- वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने सुलतानपुर से बाहुबली नेता चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- जिले में चुनाव प्रचार के लिए आए वरुण गांधी ने इसौली विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
- वरुण गांधी ने चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पर अपरोक्ष रूप से हमला किया.
- वरुण गांधी ने कहा कि किसी और से डरने की जरूरत नहीं है. भगवान से डरना चाहिए.
- वरुण ने कहा कि इंसान बिना स्वाभिमान के कुछ नहीं होता है, केवल एक से ही डरा जाता है, वह भगवान है.
- वरुण गांधी ने कहा कि अपने गुनाह और पापों से आदमी को डरना चाहिए.
- वरुण गांधी ने नाम लिए बगैर अपरोक्ष रूप से बाहुबली भाइयों पर हमला किया.
- वरुण गांधी ने कहा कि ऐसे बोनू-टोनू से अपने जूते के फीते खुलवाता हूं.
- मैं संजय गांधी का बेटा हूं. मैं खड़ा हूं यहां पर. किसी की हिम्मत नहीं है कि आप से आवाज उठाकर बात कर ले.
- विकास को अहमियत देते हुए वरुण गांधी ने कहा कि यह देश के गौरव का चुनाव है.