ETV Bharat / state

बोले वरुण गांधी, गठबंधन के लोग पाकिस्तान के आदमी, राम भक्तों पर चलाईं थीं गोलियां - नुक्कड़ सभा

अपनी मां के लिए प्रचार-प्रचार में जुटे वरुण गांधी ने सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित किया. सभा में वरुण गांधी ने भारत माता के नाम पर इस बार अपनी मां मेनका गांधी के लिए लोगों से वोट की अपील की.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वरुण गांधी
author img

By

Published : May 5, 2019, 7:19 PM IST

सुलतानपुर : जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा कि गठबंधन के लोग पाकिस्तान के आदमी हैं. यह वहीं लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं. वरुण गांधी ने कहा कि मेरी मां मेनका गांधी की 35 साल की स्वच्छ राजनीति है. उनके दामन पर कोई दाग नहीं है. वरुण गांधी ने भारत माता के नाम पर इस बार अपनी मां मेनका गांधी के लिए लोगों से वोट की अपील की.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वरुण गांधी.

भारत मां के नाम पर वरुण ने मांगा वोट

  • सुलतानपुर में वरुण गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
  • सभा में वरुण गांधी ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
  • वरुण गांधी ने कहा कि गठबंधन के लोग पाकिस्तान के आदमी हैं.
  • यह वहीं लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं.
  • इन सब लोगों की एक ही सोच है, देश पर कब्जा करो और अपनी जेब भरो.
  • वरुण ने सभा में लोगों से पूछा कि क्या आप भारत के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ.
  • नुक्कड़ सभा में वरुण ने सपा परिवार पर भी जमकर हमला बोला.
  • वरुण ने कहा कि जो लोग सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, अब वह पांच करोड़ की गाड़ियों पर चलने लगे हैं.
  • सभा में वरुण गांधी ने कहा कि हम भारत मां के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
  • हम सब लोग संकल्प लें कि भारत माता के नाम पर इस बार भाजपा को वोट करेंगे.

भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील

  • नुक्कड़ सभा में वरुण गांधी ने भारत मां के नाम पर वोट अपील की.
  • वरुण गांधी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति के लिए आपका हमें वोट देना आवश्यक है.
  • सभा में आए लोगों से वरुण गांधी ने कहा कि आप लोग हवा बनाइए और भाजपा के पक्ष में मतदान कराइए.
  • सभी जाति-वर्ग के लोगों के बीच हमारी इन बातों को रखिए.
  • वरुण गांधी ने कहा कि क्या पीएम मोदी पर कोई चोरी का आरोप है.
  • क्या वरुण गांधी पर कोई चोरी का आरोप है. वरुण गांधी ने अपने वेतन को भी दान करने का काम किया है.
  • वरुण गांधी ने कहा कि समाज में राष्ट्रभक्ति की गूंज नजर आनी चाहिए, नहीं तो देश का झंडा नीचा हो जाएगा.

सुलतानपुर : जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा कि गठबंधन के लोग पाकिस्तान के आदमी हैं. यह वहीं लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं. वरुण गांधी ने कहा कि मेरी मां मेनका गांधी की 35 साल की स्वच्छ राजनीति है. उनके दामन पर कोई दाग नहीं है. वरुण गांधी ने भारत माता के नाम पर इस बार अपनी मां मेनका गांधी के लिए लोगों से वोट की अपील की.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वरुण गांधी.

भारत मां के नाम पर वरुण ने मांगा वोट

  • सुलतानपुर में वरुण गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
  • सभा में वरुण गांधी ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
  • वरुण गांधी ने कहा कि गठबंधन के लोग पाकिस्तान के आदमी हैं.
  • यह वहीं लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं.
  • इन सब लोगों की एक ही सोच है, देश पर कब्जा करो और अपनी जेब भरो.
  • वरुण ने सभा में लोगों से पूछा कि क्या आप भारत के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ.
  • नुक्कड़ सभा में वरुण ने सपा परिवार पर भी जमकर हमला बोला.
  • वरुण ने कहा कि जो लोग सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, अब वह पांच करोड़ की गाड़ियों पर चलने लगे हैं.
  • सभा में वरुण गांधी ने कहा कि हम भारत मां के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
  • हम सब लोग संकल्प लें कि भारत माता के नाम पर इस बार भाजपा को वोट करेंगे.

भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील

  • नुक्कड़ सभा में वरुण गांधी ने भारत मां के नाम पर वोट अपील की.
  • वरुण गांधी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति के लिए आपका हमें वोट देना आवश्यक है.
  • सभा में आए लोगों से वरुण गांधी ने कहा कि आप लोग हवा बनाइए और भाजपा के पक्ष में मतदान कराइए.
  • सभी जाति-वर्ग के लोगों के बीच हमारी इन बातों को रखिए.
  • वरुण गांधी ने कहा कि क्या पीएम मोदी पर कोई चोरी का आरोप है.
  • क्या वरुण गांधी पर कोई चोरी का आरोप है. वरुण गांधी ने अपने वेतन को भी दान करने का काम किया है.
  • वरुण गांधी ने कहा कि समाज में राष्ट्रभक्ति की गूंज नजर आनी चाहिए, नहीं तो देश का झंडा नीचा हो जाएगा.
Intro:exclusive story

___________

शीर्षक : वरुण गांधी के बोल, गठबंधन के लोग पाकिस्तान के आदमी। राम भक्तों पर चलाई गोलियां।



सुल्तानपुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि गठबंधन के लोग पाकिस्तान के आदमी हैं। यह वही लोग हैं । जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी । लोगों से सवाल के जवाब में लोगों ने तालियां बजाकर उनकी बात का समर्थन किया। वरुण गांधी बोले मेरी मां मेनका गांधी कि 35 साल की स्वच्छ राजनीति है । उनके दामन पर कोई दाग नहीं है। भारत माता के नाम पर इस बार वरुण गांधी ने अपनी मां के लिए लोगों से वोट देने को कहा।


Body:वरुण गांधी बोले

-- हम सब लोग संकल्प लें कि भारत माता के नाम पर इस बार भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे।

--कहा कि भारत मां के नाम पर वोट मांग रहे हैं

--क्या आप भारत मां के नाम पर वोट देने को तैयार हैं ।

--क्या आप भारत के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ

--गठबंधन वाले तो पाकिस्तान के आदमी है।

-- इन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां बरसाई, 500 आदमियों को मारा

--उनके खून को हम भूल नहीं सकते ।

--यह सब लोग गंदे हैं।

--इन सब की एक ही सोच है, देश पर कब्जा करो और अपनी जेब भरो

--जो लोग गोबर के कंडे उठाते थे, अब 5 करोड़ की गाड़ियों पर चलने लगे

--मोदी पर कोई चोरी का आरोप है क्या


--वरुण गांधी पर कोई चोरी का आरोप है।

--वरुण गांधी ने अपने वेतन को भी दान किया

--सब लोग हवा बनाइए और भाजपा के पक्ष में मतदान कराइए

--समाज में राष्ट्रभक्ति की गूंज नजर आनी चाहिए नहीं तो देश का झंडा नीचा हो जाएगा भाइयों।


Conclusion:वॉइस ओवर : सुल्तानपुर के सांसद और मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी ने भारत माता के नाम पर लोगों से मतदान करने का आवाहन किया । कहा कि राष्ट्र भक्ति के लिए आपका हमें वोट देना आवश्यक है । आप लोग हवा बनाइए। सब जाति वर्ग के लोगों के बीच हमारी बातें रखिए।

-------------

डेस्क प्रभारी के सादर ध्यानार्थ


इस खबर का वीडियो मेल सर भेजा गया है कृपया देख लें मेल का नाम है वरुण गांधी का बड़ा बयान सुल्तानपुर से।

--------------------


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.