सुलतानपुर: विश्व स्वास्थ्य मिशन के तहत कनाडा से आए प्रोफेसर डॉ. अनुभव इसकी अलख जगाने सुलतानपुर पहुंचे हैं. कनाडा और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच में तय हुए इस मिशन के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के 10 जिलों का चयन किया गया है. जिसमें आयोडीन और आयरन युक्त नमक बांटा जा रहा है. आयोडीन युक्त नमक पहले से भी बांटा जा रहा है लेकिन अब इसमें आयरन भी शामिल किया गया है.
खास बातें-
- कनाडा और उत्तर प्रदेश सरकार अब कुपोषण के खिलाफ मिलकर लड़ने की तैयारी में जुटी हैं.
- अभी आयोडीन और आयरन की कमी से यूपी में 70% परिवार एनीमिया और गाइडर रोग से पीड़ित हैं.
- इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिए रियायती दरों में आयोडीन युक्त नमक बेचा जाएगा.
- यूपी सरकार ने 10 जिलों में आयोडीन और आयरन युक्त नमक वितरण का कार्य शुरू कराया है.
- इस नमक के खाने के बाद लोगों में क्या सुधार हो रहा है सरकार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है.
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया गया.
आयोडीन युक्त नमक खाने के फायदे-
आयोडीन और आयरन युक्त नमक बांटा जा रहा है. इसमे आयोडीन युक्त नमक काफी पहले से बांटा जा रहा है.लेकिन अब इसमे आयरन की मात्रा को भी मिलाया जा रहा है. इसका कारण यह है कि उत्तर प्रदेश के लगभग 70% लोग एनीमिक है. इसमे चाहे पुरुष हो या महिलाएं एनीमिया की समस्या हर एक घर में पाई जाती है. यहां यूपी सरकार ने 10 जिलों में आयोडीन और आयरन युक्त नमक राशन की दुकानों के माध्यम से वितरण का कार्य शुरू कराया है.
डॉ. अनुभव, प्रोफेसर