सुलतानपुर: जिले में दुर्गा पूजा महोत्सव में अंकुरण फाउंडेशन ने गरीब लोगों के लिए एक हितकारी कदम उठाया है. अंकुरण फाउंडेशन की इस पहल से अमीर लोग गरीब लोगों को तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराएंगे, जिससे गरीब लोग सर्दियों से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. इस पहल से फुटपाथ और झोपड़पट्टी में जीवन बसर करने वाले हजारों लोगों को इससे फायदा मिलेगा. इसके लिए अमीर लोगों से कपड़ा लेने और गरीबों को उपलब्ध कराने के लिए कपड़ा बैंक बनाया गया है.
अंकुरण फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी विजय का कहना है कि इस पहल का मकसद सिर्फ इतना है कि ठंड से ठिठुरते गरीबों को सही समय पर कपड़ा उपलब्ध कराया जा सके. इसके साथ ही ये फाउंडेशन पौधरोपण को भी बढ़ावा दे रहा है, जिसके जरिए पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.