ETV Bharat / state

मामा और भाई ने मुकर्रर की प्यार की सजा, किशोरी को गोमती नदी में फेंका - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर में किशोरी के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर मामा और भाई ने उसे रात के अंधेरे में गोमती नदी (Gomati River) में फेंक दिया. हालांकि मछुआरों ने किशोरी को सकुशल बचा लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सुलतानपुर में किशोरी को नदी में फेंका गया  teenager girl thrown into river in sultanpur  Uncle and brother threw teenage girl in Gomti river  मामा और भाई ने किशोरी को गोमती नदी में फेंका  girl was thrown in river after falling in love  गांव के लड़के से प्यार करने पर किशोरी को नदी में फेंका  गोलाघाट पुल से किशोरी गोमती नदी में फेंका  girl thrown into Gomti river from Golaghat bridge  धम्मौर थाना सुलतानपुर  Dhammaur Police Station Sultanpur  सुलतानपुर समाचार  sultanpur news
प्यार करने की सजा.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:09 PM IST

सुलतानपुरः जिले में किशोरी को गांव के ही एक लड़के से प्यार करना भारी पड़ गया. भाई और मामा ने किशोरी को प्रेम करने के एवज में मृत्युदंड जैसी सजा मुकर्रर कर दी. दोनों दिनभर बीमारी के बहाने अस्पताल में किशोरी को छुपाए रहे. इसके बाद रात के अंधेरे में पुल से गोमती नदी में किशोरी को फेंक दिया. हालांकि मछुआरों की सजगता से किशोरी की जान बच गई. पुलिस ने किशोरी के मामा और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

डॉ. विपिन मिश्र, पुलिस अधीक्षक.


जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के माता-पिता की मौत हो गई है, जिसके चलते वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चलने लगा, जो मामा दया राम और शिव मोहन को नागवार गुजरा. ममेरे भाई विवेक वर्मा ने भी विरोध का स्वर मुखर कर दिया. इसके बाद दोनों मामा और भाई ने हत्या की योजना बनाते हुए गुरुवार को पहले किशोरी को लेकर जिले मुख्यालय के एक अस्पताल में पहुंचे. यहां दिन किसी तरह गुजारने के बाद रात होते गोलाघाट स्थित गोमती नदी पुल पर पहुंचे. यहां पुल से किशोरी को उठाकर गोमती नदी में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें-पत्नी से बोला पति- दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा...अब पड़े जान के लाले


रात के अंधेरे में किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मछुआरा समाज के लोग दौड़ पड़े. कई मछुआरों ने गोमती नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया. यहां किशोरी की हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने किशोरी से तहरीर पर मामा और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उधर घटना को अंजाम देकर भाई विवेक वर्मा और मामा शिवमोहन और दयाराम फरार हो गए हैं.

प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने किशोरी को पहले दिन में अस्पताल में छुपाया और शाम होने पर पुल से गोमती नदी में फेंक दिया. मछुआरों ने जान बचाते हुए पुलिस को किशोरी को सौंपा है.किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. विपिन मिश्र, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुरः जिले में किशोरी को गांव के ही एक लड़के से प्यार करना भारी पड़ गया. भाई और मामा ने किशोरी को प्रेम करने के एवज में मृत्युदंड जैसी सजा मुकर्रर कर दी. दोनों दिनभर बीमारी के बहाने अस्पताल में किशोरी को छुपाए रहे. इसके बाद रात के अंधेरे में पुल से गोमती नदी में किशोरी को फेंक दिया. हालांकि मछुआरों की सजगता से किशोरी की जान बच गई. पुलिस ने किशोरी के मामा और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

डॉ. विपिन मिश्र, पुलिस अधीक्षक.


जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के माता-पिता की मौत हो गई है, जिसके चलते वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चलने लगा, जो मामा दया राम और शिव मोहन को नागवार गुजरा. ममेरे भाई विवेक वर्मा ने भी विरोध का स्वर मुखर कर दिया. इसके बाद दोनों मामा और भाई ने हत्या की योजना बनाते हुए गुरुवार को पहले किशोरी को लेकर जिले मुख्यालय के एक अस्पताल में पहुंचे. यहां दिन किसी तरह गुजारने के बाद रात होते गोलाघाट स्थित गोमती नदी पुल पर पहुंचे. यहां पुल से किशोरी को उठाकर गोमती नदी में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें-पत्नी से बोला पति- दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा...अब पड़े जान के लाले


रात के अंधेरे में किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मछुआरा समाज के लोग दौड़ पड़े. कई मछुआरों ने गोमती नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया. यहां किशोरी की हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने किशोरी से तहरीर पर मामा और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उधर घटना को अंजाम देकर भाई विवेक वर्मा और मामा शिवमोहन और दयाराम फरार हो गए हैं.

प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने किशोरी को पहले दिन में अस्पताल में छुपाया और शाम होने पर पुल से गोमती नदी में फेंक दिया. मछुआरों ने जान बचाते हुए पुलिस को किशोरी को सौंपा है.किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. विपिन मिश्र, पुलिस अधीक्षक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.