ETV Bharat / state

सुलतानपुर में ट्रक ने जीप को रौंदा, दो महिलाओं की मौके पर मौत - सुलतानपुर के डाकघर चौराहे पर हुआ सड़क हादसा

यूपी के सुलतानपुर जिले में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही जीप को ट्रक को रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के बाद लखनऊ रेफर किया गया है.

road accident in sultanpur
सुलतानपुर में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:01 PM IST

सुलतानपुरः जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही जीप को अयोध्या-प्रयाग राजमार्ग पर विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर लखनऊ के एक ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. हादसा सुलताननपुर जिला मुख्यालय के डाकघर चौराहे के पास हुआ.

घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार
सुल्तानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी एक गर्भवती का प्रसव कराने के लिए लोग सोमवार रात्रि 3ः00 बजे जीप से सुलतानपुर जिला मुख्यालय जा रहे थे. जैसे ही शहर के डाकघर चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जीप पहुंची तो अयोध्या-प्रयाग राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सामने भिड़ंत हो गई. जिससे जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में जीप में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक व्यक्ति को लखनऊ किया रेफर
हादसे के बाद तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां गंभीर रूप से घायल विश्राम पाल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य घायलों का सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

खोजा जा रहा ट्रक
भोर में हुए हादसे के बाद घरों में सो रहे स्थानीय लोग बाहर निकले. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

सुलतानपुरः जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही जीप को अयोध्या-प्रयाग राजमार्ग पर विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर लखनऊ के एक ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. हादसा सुलताननपुर जिला मुख्यालय के डाकघर चौराहे के पास हुआ.

घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार
सुल्तानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी एक गर्भवती का प्रसव कराने के लिए लोग सोमवार रात्रि 3ः00 बजे जीप से सुलतानपुर जिला मुख्यालय जा रहे थे. जैसे ही शहर के डाकघर चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जीप पहुंची तो अयोध्या-प्रयाग राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सामने भिड़ंत हो गई. जिससे जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में जीप में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक व्यक्ति को लखनऊ किया रेफर
हादसे के बाद तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां गंभीर रूप से घायल विश्राम पाल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य घायलों का सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

खोजा जा रहा ट्रक
भोर में हुए हादसे के बाद घरों में सो रहे स्थानीय लोग बाहर निकले. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.