सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने अवैध पिस्टल सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शातिर अवैध पिस्टल बिहार से लाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने दो शातिरों को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी अरबाज और अमन हैं. पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्टल, मैगजीन, खोखा आदि अवैध सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ेंः 5 साल की मासूम से नाबालिग ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार अरबाज निवासी घराह खुर्द और अमन कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वाजूपुर गांव का रहने वाला है. मामले का जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शिवराज ने बताया कि दो युवकों को पकड़ा गया है. इसमें से एक व्यक्ति के पास से पिस्तौल दूसरे व्यक्ति के पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुलतानपुर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के संबंध में इनसे जानकारी जुटाई जा रही है.